रचनाकारों ने अनगिनत 💓मधुर शब्दो मे व्याख्यान किया माँ का
लेकिन शब्द कम पड़ गए क्योंकिं ऐसी रचना है माँ ,
हर एक व्यक्ति के कुछ सुखद पल होते है उनकी माँ के साथ ,मैं कुछ पलों को शब्दों में बांधने में लगा हूँ,
सहनशील
जन्म देने से शुरू हुई सहनशीलता की परिभाषा और खत्म तो मानो हुआ ही नहीं पहली अक्षर सिखाने से स्कूल की टिफ़िन बनाने तक, मानो माँ अपनी परवरिश ही भूल गयी हो
हमारे गंदे 👕कपड़े👖 साफ करते - करते अपने सपनो को भी SURF - XCEL से मानो साफ कर दिया हो ।
आज भी सहनशील बन के बचाती हैं बाबूजी से वैसे पिटाई तो लगती नही अब बड़ा जो हो गया हूँ लेकिन डाँटते है दबा के.........🤣😂🤣
सुंदर
जो हमे सुंदर बनाती है कपड़े पहनाना सिखाती हैं वही हम नायलको से इशारों-इशारों में पूछती है, ये कपड़े सही तो है, ठीक दिख तो रही हूँ यही तो सुंदरता है माँ की💞
फिर भी हम बात-बात पे सलाह जरूर देते है कुछ अच्छा पहन के आना स्कूल के ANNUAL - PROGRAMME पे
आखिर हम भी कौन से कम है दूसरों को जलाने में हमारी माँ सबसे सुंदर हैं 😎
सर्वज्ञानी
सर्वज्ञानी की सीधी परिभाषा है - ज्ञानी व्यक्ति जो हर चीजों को जानता हो ।
बचपन की चोरी से लेकर माँ के बनाये पकवान दोस्तों में बाँटने तक ,
सेमसेस्टर EXAM में फेल होने से लेकर GIRLFRIEND के ब्रेकअप 💔 के गम में 🚬सिगरेट पीने तक , जेब मे पैसे नही होने से लेकर नये bike की ललक तक पता नही कैसे माँ को सब पता रहता इसलिए हुई, न माँ सर्वज्ञानी,
हमारी माँ को छोड़कर दूसरा हमारे जीवन कोई नही होता सर्वज्ञानी,
वो जो 100 रुपये लेकर भविष्य बताते है न वो भी नही 🤣🤣
पर फिर भी ता उम्र जताती है उसे कुछ पता ही नहीं
स्वर्ग
माँ स्वर्ग यही दिखा देती पूछो , कैसे
सब कहते है, अच्छे कर्म करोगे स्वर्ग में जाओगे भगवान से दर्शन होंगे अच्छे -अच्छे पकवान मिलेंगे
बचपन मे मैंने माँ का प्यार बरसाने वाला भी रूप देखा है और डंडा बरसाने वाला चंडी काली का रौद्र रूप भी देखा हैं
🥘 पकवान का तो सोचना भी मत ये you - tube पे recipe video बनाने वाले थक जाएंगे लेकिन माँ दादी बनने के बाद भी नही थकेगी.......🌮🍕🌭
भईया इसलिए स्वर्ग हमने यही दर्शन कर लिए
लोग कहते हैं माँ के कदमों के नीचे स्वर्ग हैं और हमारे लिए माँ ही पूरी की पूरी स्वर्ग हैं .....
स्नेह
माँ के समांतर ममता औऱ पूरे 🌍ब्रमण्ड में माँ के ममता से प्यारा कोई प्रेम नहीं ।
ये कैसा प्यार है समझ ही नही आता माँ तुमने अपने सपनों को पाने के लिए संघर्ष ही नही किया इतनी सहनशील होके भी रुक गयी आखिर कैसा मोह है ये ! हाय !
भाई, अभी भी serial छोर देती है देखना अगर हम 📺 टीवी पे कुछ और देखते है तो और एक बार भी नही बोलती मोबाइल क्यों रखा है और इतने पैसे का 4g recharge क्यों करवाता........😍😍😍
सम्मान
ये सबसे मजेदार पहलू है माँ सिर्फ आँखे 🦍 दिखा, डरा देती है, और जब भी अपने बहनों से बात करती हमे इतने सम्मान क्यों दिलाती हो ।।
तो कौन सा हम भी कम है माँ, तुम्हे बोलने में हमारे दोस्तो के पास अंग्रेजी बोल के हमारा नाक मत कटवाना 🙄🙄
सर्वश्रेष्ठ
माँ हमने तुमसे सबकुछ सीखा बचपन से
लेकिन पूरी उम्र तुमने कोशिश करी है हमसे सीखने की, और हमेशा चाहती हो वैसा बनाना जैसा हमने चाहा आखिर तुमसे सर्वश्रेष्ठ कौन माँ ।।
माफ करना हमारी गलतियाँ को वादा है हमारा जीवन भर है साथ निभाना 🤙🖖🤙
स्वादिष्ट भोजन
इसके बारे क्या बोलना माँ जब खाना -खजाना किताब का जमाना था तब भी और अभी you - tube का जमाना है तब भी sari की sari recipe, कोई ना बची होगी जो तूने अपने हाथों से बना के न चखाइ हो ......
सब फीका है माँ तेरी हाथो के खाने के आगे.......👌🥘👌
संस्कार
जो तूने सिखाया है किसी किताब ने भी नही पढ़ाया है
तूने खुल कर जीवन जीना सिखाया है...........
माँ ये जो तेरे बारे में बताया है, आज दिल भर आया है,
जीवन में कभी भी गलती करूँ तुझे भूलने की या छोड़ने की माफ मत करना बेधड़क पिटाई लगाना आखिर कितना भी बड़ा हो जाऊं माँ , मैं तेरा बच्चा ही तो हुँ............💥💥💥
0 Comments